मंगलवार, 23 जून 2015

रिपोर्टर- हिंदू रक्षक स‌ंवाद

हिंदू रक्षक- हिंदू धर्म दुनिया का स‌र्वश्रेष्ठ धर्म है।
रिपोर्टर- तो फिर आप लोगों को दूसरे धर्मों स‌े इतना डर क्यों लगता है?
हिंदू रक्षक- क्या मतलब?
रिपोर्टर- मतलब ये क्या हिंदू धर्म इस्लाम और ईसाई को गाली देने स‌े ही मजबूत होगा?
हिंदू रक्षक- नहीं हमारा धर्म तो पहले स‌े ही मजबूत है।
रिपोर्टर- तो फिर इस्लाम और  ईसाई धर्म स‌े आपको इतनी मिर्ची क्यों लगती है?
हिंदू रक्षक- हमें भला मिर्ची क्यों लगेगी, हिंदू धर्म तो स‌बसे महान है।
रिपोर्टर- तो फिर आपको हमेशा ये डर क्यों लगा रहता है  ईसाई और मुस्लिम हिंदुओं का धर्म परिवर्तन करा लेंगे?
हिंदू रक्षक- हम भला क्यों डरने लगे?
रिपोर्टर- इस्लाम और इसाई धर्म में कुछ तो खास होगा कि हिंदू अपना धर्म छोड़कर उनको अपना लेते हैं?
हिंदू रक्षक- वो स‌ब भटके हुए लोग हैं।
रिपोर्टर- इस्लाम और ईसाई धर्म छोड़कर तो कोई हिंदू नहीं बनता, मतलब आपके धर्म में ही कुछ खामी है?
हिंदू रक्षक- कहा ना वो भटके हुए लोग हैं हम उनकी 'घर वापसी' कराएंगे।
रिपोर्टर- लेकिन 'घर वापसी' की नौबत ही क्यों आती है, आप अपने लोगों को स‌ंभाल कर क्यों नहीं रखते?
हिंदू रक्षक- अरे आप स‌मझते नहीं हैं, हिंदू धर्म लोगों को आजादी देता है उसी का फायदा उठाकर वो धर्म बदल लेते हैं।
रिपोर्टर- अच्छा, तो दूसरे धर्म आजादी नहीं देते, इस‌ीलिए उनके लोग धर्म परिवर्तन नहीं करते?
हिंदू रक्षक- हां, वही तो...। हिंदू धर्म स‌बसे लोकतांत्रिक है।
रिपोर्टर- लेकिन आपके बयानों स‌े तो यही लगता है कि लोकतंत्र में आपका जरा भी विश्वास नहीं है?
हिंदू रक्षक- नहीं नहीं, ये स‌ब हमारे खिलाफ दुष्प्रचार है।
रिपोर्टर- अच्छा ये बताएं कि आप तो इस‌ देश में बहुसंख्यक हैं, फिर भी आपको अल्पसंख्यकों स‌े इतना खतरा क्यों महसूस होता है?
हिंदू रक्षक- वो क्या है कुछ हिंदू हैं जिन्हें अपने धर्म की महानता का अहसास नहीं है वो अल्पसंख्यकों को लगे लगाकर घूमते हैं, इसी स‌े स‌ारी गड़बड़ होती है।
रिपोर्टर- आखिर वो हैं कौन लोग?
हिंदू रक्षक- वामपंथी, आपिये, शेखुलर, खांग्रेसी, स‌माजवादी ये स‌ब हिंदू धर्म के दुश्मन हैं, देशद्रोही और गद्दार हैं।
रिपोर्टर- ये आप क्या कह रहे हैं?
हिंदू रक्षक- स‌ही कह रहा हूं और तुम भी उन देशद्रोहियों स‌े मिले हुए हो, बिकाऊ पत्रकार हो, चलो जाओ यहां स‌े, भारत माता की जय, वंदेमातरम।

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | Best Buy Coupons