स्कूल से कॉलेज तक कितनी लड़कियों को धोखा दिया?पत्नी को धोखा देकर दूसरी के चक्कर में कब-कब पड़ा? अब तक कितनी बार अपनी पत्नी से मारपीट की? पत्नी से किये गये वायदों में कौन-कौन से नहीं निभाये?राजनीति में क्यों आया, वही काम करता जो कर रहा था?राजनीति करनी ही थी, तो भाजपा ज्वाइन करता, ये पार्टी क्यों ज्वाइन की?पड़ोसी के साथ कितनी बार कहासुनी और मारपीट हुई?पड़ोसी के लड़के को पीटकर कितनी बार मामला थाने तक पहुंचा?क्लास में सहपाठियों के बस्तों से कितनी पेंसिल चुराईं?किन-किन स्कूलों के सीसीटीवी फुटेज से चोरी के सबूत मिल सकते हैं?स्कूल से कॉलेज तक कहीं कई फर्जी डिग्री तो नहीं?स्कूल कॉलेज में पढ़ाई के दौरान कितनी बार क्लॉस बंक की?परीक्षा के दौरान कौन-कौन से पेपर में नकल मारी?अब तक पढ़ाई करके पास हुआ है या हमेशा नकल करके?देशभक्त पार्टी से ताल्लुक रखने वाले कितने नेताओं की मानहानि...
गुरुवार, 25 जून 2015
मंगलवार, 23 जून 2015
रिपोर्टर- हिंदू रक्षक संवाद
हिंदू रक्षक- हिंदू धर्म दुनिया का सर्वश्रेष्ठ धर्म है।
रिपोर्टर- तो फिर आप लोगों को दूसरे धर्मों से इतना डर क्यों लगता है?
हिंदू रक्षक- क्या मतलब?
रिपोर्टर- मतलब ये क्या हिंदू धर्म इस्लाम और ईसाई को गाली देने से ही मजबूत होगा?
हिंदू रक्षक- नहीं हमारा धर्म तो पहले से ही मजबूत है।
रिपोर्टर- तो फिर इस्लाम और ईसाई धर्म से आपको इतनी मिर्ची क्यों लगती है?
हिंदू रक्षक- हमें भला मिर्ची क्यों लगेगी, हिंदू धर्म तो सबसे महान है।
रिपोर्टर- तो फिर आपको हमेशा ये डर क्यों लगा रहता है ईसाई और मुस्लिम हिंदुओं का धर्म परिवर्तन करा लेंगे?
हिंदू रक्षक- हम भला क्यों डरने लगे?
रिपोर्टर- इस्लाम और इसाई धर्म में कुछ तो खास होगा कि हिंदू अपना धर्म छोड़कर उनको अपना लेते हैं?
हिंदू रक्षक- वो सब भटके हुए लोग हैं।
रिपोर्टर- इस्लाम और ईसाई धर्म छोड़कर तो कोई हिंदू नहीं बनता, मतलब आपके धर्म में ही कुछ...