
''ऊपरवाले'' के यहां देर और अंधेर तो पहले से ही था. अब पता चला कि वहां भ्रष्टाचार भी बहुत है. ऊपर बैठकर ''सब कुछ'' देखने के लिए भगवान ने जो सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे उनमें से ज्यादातर खराब पड़े हैं. जो कैमरे काम कर रहे हैं, वो घटिया क्वॉलिटी के कैमरे भी जल्द ही 'स्वर्ग सिधार' जाएंगे. लगता है भगवान ने सीसीटीवी लगाने का ठेका किसी भ्रष्ट इंजीनियर या भ्रष्ट ठेकेदार को दिया था. घटिया कैमरे लगाकर भोले-भाले भगवान जी को ठग लिया. मार्केट रेट से ज्यादा पैसा भी लिया, घटिया कैमरे भी लगा दिए और आफ्टर सेल्स सर्विस भी नहीं दी. हालांकि ठेका देने में भगवान पर भाई-भतीजावाद का शक नहीं किया जा सकता. वह तो मनमोहन सिंह की तरह सौ फीसदी ईमानदार हैं. लेकिन...