बुधवार, 24 दिसंबर 2008

गधे का गुस्सा

बचपन में एक अखबार में पढ़ी थी यह बाल कविता। कविता लंबी थी और अच्छी भी। लेखक का नाम तो नहीं याद लेकिन उसकी कुछ पंक्तियां मुझे अब भी याद हैं। आपस‌े यह स‌ुंदर कविता इसलिए बांट रहा हूं कि अगर किसी को लेखक का नाम पता हो तो जरूर बताएं स‌ाथ ही पूरी कविता मिल जाए तो और भी अच्छा। तो पढ़िये यह कविता।

एक गधा चुपचाप खड़ा था
एक पेड़ के नीचे
पड़ गए कुछ दुष्ट लड़के उसके पीछे
एक ने पकड़ा कान
दूसरे ने पीठ पर जोर जमाया
और तीसरे ने उस पर
कस कर डंडा बरसाया
आया गुस्सा गधे को
दी दुलत्ती झाड़
फौरन लड़के भागे
खाकर उसकी मार।

5 comments:

समय चक्र ने कहा…

वाह भाई गधे का गुस्सा जायज था तभी तो उसने दुल्लत्ति चलाई . पढ़कर बचपन याद आ गया. धन्यवाद.

Vinay ने कहा…

पहली बार पढ़ी कुछ पता चलते ही आगे मिलता हूँ

------------------------
http://prajapativinay.blogspot.com/

ravi ने कहा…

good bhai

kafi gehri pakar hai aapki

jindagi ka kafi tajurba hai

अनुपम अग्रवाल ने कहा…

सुंदर .
कभी कभी बचपन में कोई बात इतने दिनों तक याद रह जाती है.
बचपन बेहद संवेदनशील होता है.

Sagar ने कहा…

I just read you blog, It’s very knowledgeable & helpful.
i am also blogger
click here to visit my blog
 

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | Best Buy Coupons