
चाचा आप क्यों गुस्सा हो गए?आप तो मुझे रोज चूमा करते थेअब कटे-कटे से क्यों रहते हैं?आपने चुन्नू भैया को डांटा क्यों नहीं?उसने आपकी लाई मिठाई मुझे नहीं दी।मुन्नी दीदी भी अब मेरे साथ लूडो नहीं खेलतींकहती हैं जाओ-अपने भाई के साथ खेलोबताओ चाचा, तुम मुन्नी दीदी को डांटोगे न?भला चाचा तुम्हें याद है कितने दिन हो गएमुझे कंधे पर बिठाकर हाट घुमाए हुएकोने वाले कमरे में अब ताला क्यों बंद रहता है?वह तो हमारे खेलने का कमरा थाचाची तो मुझे गोद पर सुलाया करती थींउस दिन दुखते सिर को दबाने को कहातो क्यों झिड़क दीं?जानते हो चाचा, चाची के कमरे में जाने पर सब मुझे सहमी-सहमी निगाह से देखते हैंबताओ न चाचा, ऎसा क्यों हो रहा है?मुझे बहुत डर लगता है।**********************बच्चा...