शनिवार, 3 नवंबर 2007
चिट्ठाकारों के लिये एक प्रतियोगिता हो तो कैसा हो?
शनिवार, नवंबर 03, 2007
Unknown
5 comments
कल टेस्ट पोस्ट करने के कई फायदे हुये। पता चला कि नारद जी आजकल आराम फरमा रहे हैं। हिंदी ब्लाग डॉट कॉम भी काफी समय से अपडेट नहीं हो रहा है। दूसरा फायदा यह हुआ कि हमारे मना करने के बावजूद अनेक लोगों ने हमारी पोस्ट पर क्लिक कर ही दिया। इसका फायदा यह हुआ कि इसी बहाने से वो हमारे ब्लाग पर आ पहुंचे और हमारी कुछ नई पुरानी रचनायें भी पढ़ लीं। उन सभी पाठकों का हम तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं। इतना ही नहीं कुछ उदार पाठकों ने टिप्पणी करके भी हमें अनुग्रहीत किया, हमारा हौसला बढ़ाया। लिहाजा अब हम सोच रहे हैं कि कुछ लिख ही डालें। फिलहाल सोच रहे हैं क्या लिखें। हमेशा की तरह विषय की तलाश में हैं। आपको कोई विषय समझ में आये तो जरूर सुझायें। हम आपके आभारी रहेंगे। साथ ही आपसे एक विचार बांटना चाहते थे। हम हिंदी चिट्ठाकारों के लिये एक प्रतियोगिता का आयोजन करना चाहते हैं। वह कविता, कहानी या लेख प्रतियोगिता हो सकती है। अगर आप लोग सुझा सकें कि उसका क्या स्वरूप होना चाहिये तो मुझे काफी सुविधा होगी। इसके अलावा इनाम की राशि कितनी होनी चाहिये? आशा है आपको मेरा विचार पसंद आयेगा।
5 comments:
आपके लिये विषय है "बिना विषय के कैसे लिखें" ;-)
http://kakesh.com
सही है। इनाम बांट दो भाई।
विचार तो अच्छा है पर किस प्रकार की हो। पिछले साल तरकश ने नये चिट्ठाकारों के लिये एक आयोजन किया था।
रविन्द्रजी, ऐसा करते है कि इस प्रतियोगिता में हर चिठ्ठाकार को किसी दूसरे के ब्लॉग के पोस्ट पर कमेंट करवाया जाना चाहिये। जिसका सबसे अच्छा कमेंट--ये निर्धारित आप करले कि उसका criteria क्या होगा--वो जीत जायेगा। अगर आप criteria तय ना कर पाये तो ऐसा करेंगे कि जिसका सबसे लंबा कमेंट होगा वही इनाम का हकदार होगा। इनाम के बारे में भी आप सोच लेंगे क्या। या कोई और सुझाव दे देगा। नही देगा तो मै थोडे दिन बाद आप को बता दूंगा। ठीक यही पर
नीरज जी औऱ अन्य दोस्तों, मैं आपके विस्तृत सुझावों की प्रतीक्षा कर रहा हूं
एक टिप्पणी भेजें