मेरी कोम! मैं तुम्हें नहीं जानता
मैं तुम्हें नहीं पहचानता.
क्योंकि तुम फिल्मी सितारों जैसी चमकती नहीं हो
संज-संवर कर अदा से दमकती नहीं हो.
तुम्हारी चाल 'हीरोइन' जैसी नशीली नहीं है
तुम्हारी अदा कैटरीना जैसी कटीली नहीं है.
तुम हिट फिल्म की हीरोइन की तरह नहीं इतराती.
फेयरनेस क्रीम बेचने की 'संभावनाएं' भी नहीं जगाती.
तुम्हारे चेहरे पर 'सुपर मॉडल' जैसी चमक नहीं है.
तुम्हारी आवाज में 'इंडियन आइडल' जैसी खनक नहीं है.
तुम अपनी कामयाबियों पर भी नहीं इठलाती.
जुल्फें संवारकर कैमरों के सामने नहीं आती.
तुम्हारी कमर में 'आइटम गर्ल' वाली लचक नहीं है.
'दर्शकों' को रिझा सके, वो कसक नहीं है.
तुम्हें तो 'स्टार पुत्रियों' की तरह
नखरे दिखाना भी नहीं आता है.
अफसोस! तुम्हारी त्वचा से
तुम्हारी उम्र का पता चल जाता है.
तुम टीवी शो में झलक भी नहीं दिखलाती.
बड़ी-बड़ी बातों से लोगों को नहीं भरमाती.
रियलिटी...