अफसोस बंटीतुम नहीं रहेआखिरकार दिल्ली पुलिस नेतुम्हारी जान ले ही लीपता नहीं कैसेइस बार कामयाब हो गई पुलिसवर्ना हर बार तो तुम ही जीतते थे बाजीअफसोस बंटीतुम नहीं रहेअब टीवी चैनलों का क्या होगा?वो किसे बताएंगे बाइकर्स गैंग का सरगनासड़क पर हुई हर वारदात के लिएकिसे ठहराएंगे जिम्मेदारहर राह चलते लुटेरो कोअब कैसे बताएंगेबंटी गैंग का गुर्गा?कैसे कहेंगे जवाब दो दिल्ली पुलिस?अफसोस बंटीतुम नहीं रहेगोली तो तुमने भी चलाई थी?फिर कोई पुलिसवाले पर क्यों नहीं लगीतुम्हारा निशाना तो बहुत सटीक हैफिर कैसे चूक गए तुमकैसे हार गए तुमअब टीवी चैनल वाले किसके नाम पर फैलाएंगे दहशतकैसे बताएंगे कि रहने लायक नहीं रही दिल्लीकैसे कहेंगेदिल्ली में बढ़ रहे हैं अपराधकैसे कहेंगे...